HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: दो सगे भाइयों पर एससी/एसटी व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

बागेश्वर: दो सगे भाइयों पर एससी/एसटी व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

✍️ एक ने युवती को विभिन्न शहरों में ले जाकर किया दुष्कर्म
✍️ दूसरे ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर किया अपमानित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत भीड़ी गांव के दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट, तो दूसरे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि एक भाई ने युवती को शादी का झांसा देकर विभिन्न शहरों में ले जाकर युवती के साथ एक माह तक दुष्कर्म किया। बाद में वह शादी करने से मुकर रहा गया। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

प्रभारी कोतवाल आशा बिष्ट ने बताया कि ग्राम भीड़ी निवासी उमेश तिवारी पुत्र आनंद बल्लभ तिवारी ने पुलिस क्षेत्र के एक गांव की युवती को अपने झांसे में ले लिया। उसे 26 मई से लेकर 26 जून तक शादी करने का झांसा देकर पहले हल्द्वानी, चेन्नई, हरिद्वार ले गया। इस दौरान उनके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन अब वह शादी करने से भी मुकर रहा है। पीड़िता ने जब उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो वह उसे धमकाने लगा। मामले में आरोपी का छोटा भाई दीपक तिवारी ने भी पीड़िता को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। पीड़िता की शिकायत पर उमेश तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 504 तथा एससीएसटी में मुकदमा दर्ज किया है, जबकि दीपक के खिलाफ एससीएसटी व 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
जल्द होगी गिरफ्तारी: सीओ

सीओ अंकित कंडारी ने मामले पर कहा कि भीड़ी निवासी दो सगे भाइयों ने एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद दोनों ने उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub