स्याल्दे में एसबीआई ग्राम सेवा योजना का समापन, विधायक जीना ने एसबीआई फाउंडेशन व संजीवनी की करी सराहना

सीएनई सहयोगी, स्याल्दे विकास खंड स्याल्दे के ग्राम पंचायत नैल में एसबीआई फाउंडेशन मुंबई और संजीवनी संस्था रानीखेत द्वारा संचालित एसबीआई ग्राम सेवा योजना के…

सीएनई सहयोगी, स्याल्दे

विकास खंड स्याल्दे के ग्राम पंचायत नैल में एसबीआई फाउंडेशन मुंबई और संजीवनी संस्था रानीखेत द्वारा संचालित एसबीआई ग्राम सेवा योजना के तीन साल पूरे होने पर समापन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने शिरकत की।
समापन समारोह का शुभारम्भ विधायक जीना ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में परियोजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों और क्रियाकलापों जैसे शिक्षा, स्वास्थ, पर्यावरण, सौर ऊर्जा, रास्ते, पेयजल, कूड़ा प्रबंधन, सामुदायिक सूचना केंद्रों जल संरक्षण, प्रेरणा सिलाई केन्द्र और आजीविका सम्बर्धन से संबंधित प्रकल्पों को ग्राम पंचायत कमेटी, ग्राम कमेटी और महिला मंगल दलों को हस्तांतरित किया गया। जिससे भविष्य में निरंतरता से कार्य आगे बढ़ सके। मुख्य अतिथि द्वारा अवलोकित किए गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए परियोजना के क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया गया और कहा की एसबीआई फाउंडेशन और संजीवनी संस्था द्वारा उक्त योजना को अन्य ग्रामों में भी संचालित करना चाहिए। विधायक ने भरोसा दिलाया कि वह अपने स्तर से इस योजना के सफल संचालन के लिए एसबीआई फाउंडेशन को धन्यवाद पत्र भेजेंगे और आगे बढ़ाने के लिए आग्रह करेंगे। एलडीएम हकीकत राय द्वारा लोगों से योजना का लाभ लेने को कहा गया। कार्यक्रम में आरसेटी से मनोज, ज़िला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार, एक कदम गाँव की ओर के संस्थापक सदस्य एस डी बौडाई, ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य भुपेन्द्र सिंह ने प्रतिभाग किया। सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा दो साल तक योजना के देख रेख के लिए बने रहने पर खुशी व्यक्त की गयी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी, ग्रामीण, परियोजना से जुड़े परियोजना प्रबंधक सिल्का सिंह, मनोज नेगी, हेम चंद्र सिंह, गिरीश सिंह, बालम सिंह,चंदन सिंह, गोविंद सिंह, सुंदर सिंह और शांति देवी द्वारा प्रतिभाग किया गया। संचालन डॉ. केएस रावत द्वारा ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *