HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड ब्रेकिंग : सीएम की देखा देखी मंत्री भी खेलने लगे फ्रंट...

उत्तराखंड ब्रेकिंग : सीएम की देखा देखी मंत्री भी खेलने लगे फ्रंट फुट पर, आज हुए ये नए आदेश

देहरादून। सीएम तीरथ सिंह के मंत्री भी पद संभालते ही एक्शन में आ गए हैं। आज बंशीधर भगत ने जिला विकास प्राधिकरणों के स्थगन का आदेश जारी किया, तो उधर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार यतीश्वरानंद ने गन्ना मिलों को आदेश जारी किया कि जब तक उत्तराखंड के किसानों का सारा गन्ना न खरीदा जाए तब तक मिलों को बंद न किया जाए।
गौरतलब है कि सीएम समेत अब उनके सभी मंत्री फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं। यह अलग बात है कि इससे भाजपा के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की कार्यशैली भी कटघरे में खड़ी हो रही है। त्रिवेंद्र ने जनता की मांगों को अनसुनी करते हुए जिला प्राधिकरणों को लागू कर दिया था। अब जब तीरथ सिंह मुख्यमंत्री बने हैं तब उन्होंने सबसे पहले प्राधिकरण को हटाने का ही निर्णय लिया। अब जब विभाग बंट गए हैं और बंशीधर भगत को शहरी विकास मंत्री बनाया गया है तो उन्होंने आज जिला प्राधिकरणों के स्थगन के आदेश जारी कर दिए।
उधर हरिद्वार जिले के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने भी पदभार संभालते ही गन्ना मिलो को लिखित निर्देश दिए कि वे अपनी मिलों को तब तक बंद न करें जब तक सभी गन्ना उत्पादकों की फसल न खरीद ली जाए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments