— मंदिर में होली गायन की धूम, खूब उड़ा गुलाल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: ताकुला क्षेत्र के सतराली की होली शिवरात्रि पर बागनाथ धाम पहुंची। मंदिर पर होली गायन किया। होल्यारों ने गणेश स्तुति की ओर होली गायन किया। इस दौरान रंग-गुलाल उड़ा और होत्यारों ने सुख, समृद्धि का आर्शीवाद मांगा।
होल्यारों ने भगवान गणेश की स्तुति करते हुए सिद्धि के दाता विघ्न विनाशक खेलें होरी, शिव के मन माहि बसे काशी आदि बोलों में होली गायन किया। ढोल, मजीरे की थाप पर हुए होली गायन में नगर के होल्यारों ने भी हिस्सा लिया। सतराली क्षेत्र के होल्यारों ने बताया कि बागनाथ धाम से होली की शुरूआत होती है। अब वह क्षेत्र के मंदिरों में होली गायन कर सकते हैं। एकादशी से गांवों में खड़ी होली की शुरूआत हो जाएगी। गांवों में घर-घर जाकर होली गायन किया जाएगा। इस दौरान विनोद लोहनी,ललित मोहन, प्रकाश तिवारी, चंद्रशेखर, राजेंद्र लोहनी, हिमाशु, संजय वर्मा, महेश लाल वर्मा, राजेंद्र तिवारी,मंदिर समिति के अध्यक्ष नंदन रावल आदि उपस्थित थे। होली दल में सात गांव थापला, पनेरगांव, लोहाना, खाड़ी, झाड़कोट, कोतवालगांव के होल्यार और कांडे के लोग ढोल—मजीरा व अन्य वाद्य यंत्रों के साथ नाचते-गाते मंदिर में पहुंचे। मंदिर की परिक्रमा के बाद होली गायन शुरू हुआ।