✍️ गांधी पार्क में धरना देकर सरकार के विरुद्ध उगला गुस्सा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग पर सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा आंदोलन पर अडिग है। मंगलवार को समिति के बैनर तले फिर धरना दिया और सरकार की अनसुनी के खिलाफ नारेबाजी की।
सर्वदलीय संघर्ष समिति ने उक्त मांग को लेकर आज मंगलवार को यहां गांधी पार्क में धरना दिया और लंबे आंदोलन के बावजूद अनुसनी पर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ गुस्सा उगला। उन्होंने अविलंब जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की पुरजोर मांग उठाई। इस मौके पर समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि पिछले सालों से लगातार डीडीए के खिलाफ आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही। जिससे लोगों को कई परेशानियां हो रही हैं और आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने इस मामले पर सरकार के ढुलमुल रवैये को तानाशाही का परिणाम बताया और चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने में हेम चंद्र तिवारी, महेश चंद्र आर्या, ललित मोहन पंत, आनंद सिंह बगड़वाल, प्रताप सिंह सत्याल, शहाबुद्दीन, रोबिन मनोज भंडारी समेत अन्य मौजूद रहे।