— पुलिस ने बरामद की 70 हजार की अंग्रेजी मदिरा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के भतरोंजखान थाना अंतर्गत भिकियासैंण चौकी अंतर्गत पुलिस ने ने एक वाहन में तस्करी की जा रही अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब की कीमत 70 हजार रुपये बताई गई है, जो 15 पेटियों में रखी गई थी। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान भिकियासैंण तिराहे के पास वाहन संख्या UA 05-8136 को रोककर चेक किया, तो उसमें से एक व्यक्ति के कब्जे से 07 पेटियों में 336 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM मार्का तथा 08 पेटियों में 192 अवैध बियर केन बरामद हुई। जिसकी कुल कीमत करीब 70,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने वाहन को सीज कर लिया और आरोपी राकेश सिंह मेहता पुत्र सुन्दर सिंह मेहता, निवासी माट, पोस्ट डीनापानी थाना व जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
थानाध्यक्ष भतरोंजखान अनीश अहमद के अनुसार आरोपी राकेश सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह मासी की शराब की दुकान में सेल्समैन का कार्य करता है और यह अवैध शराब व बियर को मासी से बासोट राजस्व क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहा था, ताकि अधिक लाभ प्राप्त कर सके। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनीश अहमद, चौकी प्रभारी ओमप्रकाश नेगी, कांस्टेबिल शमीम अहमद, मनोज रावत व महेन्द्र कुमार शामिल रहे।