सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बुधवार को लंबे अंतराल बाद शराब की दुकानें खुलने से मदिरा के शौकिनों की दुकानों के आगे होड़ लग गई। इतनी भीड़ हो गई कि पुलिस की सुरक्षा में शराब बेचनी पड़ी। बुधवार की सुबह केएमओयू स्टेशन के पास स्थित शराब की दुकान के पास मेला सा लग गया। सुबह 6 बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। भीड़ का पूर्वानुमान लगाते हुए पुलिस ने बेरिकेटिंग करते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए हुए थे, ताकि शांति व्यवस्था बने रहे। अन्य दुकानें भी खुली थी। जैसा अनुमान था वैसा ही हुआ। सबसे ज्यादा भीड़ सुबह से ही शराब की दुकानों पर दिख रही है।सुबह से ही शराब के शौकीन कतार में खड़े दिखाई दिए है। बाजार के अलावा भागीरथी स्थित सेना की कैंटीन में तो सुबह 4 बजे से लोगों ने लाइन लगाना शुरू कर दिया था। भीड़ को देखते हुए कैंटीन प्रबंधन ने 600 लोगों को ही समान देना तय किया। यहां भी अधिकतर शराब लेने ही पहुचे थे। बहुत दिनों बाद बाजार में भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की हुई है। दुकानों में पुलिस बल तैनात कर दिया। कोविड नियम ना टूटे इसलिए सतर्कता बरती जा रही है।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 3088 मरीजों ने जीती जंग, 513 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल
Breaking : बागेश्वर में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले, 40 मरीज हुए ठीक
Bageshwar : पुलिस सुरक्षा में शुरू हुई शराब की बिक्री, मदिरा की दुकान खुलते ही उमड़ी भीड़
Bageshwar: युवक कांग्रेस तथा पुलिस का लोगों की मदद करने का अभियान बदस्तूर जारी, कई जगह बंटे राशन किट
Bageshwar : कांग्रेस के जिला सोशल मीडिया प्रभारी की फेसबुक आईडी हैक, पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
Bageshwar : खेत में काम कर रही वृद्ध महिला को सांप ने डसा, गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल