हल्द्वानी। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने सीएम के दौरे को बेहद निराशाजनक बताते हुए साहू ने कहां पहाड़ से मैदान तक सड़कों की हालत हद से ज्यादा खराब है, लोगों को आवागमन में अपनी जान को जोखिम में डालना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री हवाई दौरे कर जनता के धन को बर्बाद करने में तुले हुए है।
साहू ने कहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिलने से धामी सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है जनता मंहगाई और बेरोजगारी की वजह से संकट में जीवन गुजार रही है।
साहू ने कहां भाजपा दलितों पिछड़ों का हमेशा शोषण करती है चुनाव के समय झूठा प्रेम दिखाकर वोट बैंक बनाने का प्रयास सफल नहीं होगा जनता हर बात का जवाब भाजपा को 2022 में देगी।