सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोसी पुनर्जनन अभियान के अंतर्गत जिले के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अलग—अलग प्रतियोगिताओं में सागर, भावना, शिवानी और ब्रह्मपुत्र टीम प्रथम स्थान पर रही।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
निबंध प्रतियोगिता:— सागर आर्या—प्रथम, दिया राजोरिया—द्वितीय व पायल बिष्ट—तृतीय।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता:— ब्रह्मपुत्र टीम—प्रथम, सरस्वती टीम—द्वितीय तथा यमुना टीम—तृतीय।
रंगोली प्रतियोगिता:— भावना बिष्ट—प्रथम, जया बिष्ट—द्वितीय व यशिका, अंजलि व ज्योति बिष्ट—तृतीय।
पोस्टर प्रतियोगिता:— शिवानी बिष्ट—प्रथम, दिया राजोरिया—द्वितीय व जया बिष्ट—तृतीय।
कार्यक्रम के अंत में कोसी पुनर्जनन अभियान पर व्याख्यान माला आयोजित हुई। इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि जल ही जीवन का आधार है। उन्होंने कोसी नदी के गिरते जल स्तरचिंता का विषय बताया और इसे सरंक्षित व संवर्धित करने की जरूरत बताई। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पाण्डे ने कहा कि कोसी पुनर्जनन अभियान को सफल बनाया जाना बेहद आवश्यक है। विद्यालय की शिक्षिका हिमांती टम्टा ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिताओं में डॉ. कपिल नयाल, मोती प्रसाद साहू व हिमांती टम्टा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर अष्ट भुजा दुबे, तारा दत्त भट्ट, बराती लाल यादव, प्रदीप सलाल, शंकर दत्त भट्ट, धन सिंह धौनी, कृपाल सिंह बिष्ट, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, भावना वर्मा, सुमन पाठक आदि मौजूद रहे।