पिथौरागढ़। एसएसबी के एक कोरोना संक्रमित एएसआई ने हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एसएसबी के इस जवान की ट्रू नॉट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। उनके सैम्पल कन्फर्म जाँच के लिये एसटीएच हल्द्वानी भेजे गये हैं। एसएसबी डीडीहाट में तैनात 50 वर्षीय यह एएसआई ट्रू नॉट रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद जिला चिकित्सालय में लाया गया था, लेकिन यहां भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एम्बुलैंस से एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। रास्ते में घाट पनार के पास उनकी सांस की दिक्कत और बढ़ गई और उन्होने दम तोड़ दिया।