— बागेश्वर में विभाग में मनाई स्वर्ण जयंती, गोष्ठी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को आज 50 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में आज विभाग स्वर्ण जयंती मना रहा है। यहां विभागीय कार्यालय में आयोजित स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में कहा गया कि इस स्वर्णिम काल में विभाग ने विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है और विकास कार्यों में विभाग के अभियंताओं का अभूतपूर्व योगदान रहा है।
कार्यालय सभागार में स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता रमेश चन्द्र ने कहा कि आज ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है। जो विभाग के लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस स्वर्णिम कार्यकाल में जो अभूतपूर्व निर्माण कार्य विभाग ने कराए हैं, उनमें विभागीय अभियंताओं का अभूतपूर्व योगदान रहा है। विशिष्ट अतिथि पीआईयू के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि निर्माण विभाग द्वारा राज्य के विकास के लिए विभागीय अभियंताओं की कड़ी मेहनत की है, जिसे आगे भी जारी रखना होगा।
इस अवसर पर सहायक अभियन्ता सुनील दत्ताल, एसके लसपाल, भूपेंद्र भट्ट, महेश पंत, दरवान फर्स्वाण, उत्तम सिंह, रतन सिंह, शाहनवाज अंसारी, राजेन्द्र प्रसाद, गरिमा रॉय, लक्ष्मण कुमार, देवेंद्र कुमार, पप्पू आर्य, आकाश कुमार, ज्योति मेहरा, बालम सिंह, नंदन सिंह दोसाद आदि मौजूद थे।