अल्मोड़ा: विवेकानंद इंका से शिक्षित रुपक व राजकमल चढ़े सफलता के पायदान

✍️ सफलता से खुशी, दो पूर्व छात्रों को विद्यालय में बुलाकर सम्मान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा अल्मोड़ा में आज दो पूर्व छात्रों…

विवेकानंद इंका से शिक्षित रुपक व राजकमल चढ़े सफलता के पायदान
















✍️ सफलता से खुशी, दो पूर्व छात्रों को विद्यालय में बुलाकर सम्मान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा अल्मोड़ा में आज दो पूर्व छात्रों का समारोहपूर्वक सम्मान किया गया। इस विद्यालय के पूर्व छात्र रुपक अल्मियां व राजकमल प्रसाद ने बेहतर भविष्य की ओर कदम रखते हुए मेहनत व लगन के बल पर अच्छी सफलता प्राप्त की है। उनकी सफलता से प्रसन्न होकर दोनों छात्रों को विद्यालय में आमंत्रित किया और प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने समारोहपूर्वक प्रतीक चिह्न भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर उनके उत्तरोत्तर प्रगति एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की गईं।

विद्यालय के पूर्व छात्र रूपक अल्मियां ने एक साल मेहनत व तैयारी के पश्चात वर्ष 2024 में NEET (National Entrance Eligibity Test) में 720 में से 598 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और जीबी पंत विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में पहली रैंक प्राप्त की। यहां उल्लेखनीय है कि रुपक बचपन से ही मेधावी रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2020-21 में हाईस्कूल 96 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट 2022-23 में 93 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हुए प्रदेश वरीयता सूची में 21वां स्थान प्राप्त किया। उन्हें विद्यालय में आमंत्रित कर आज प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने सम्मानित किया।

अपने पूर्व छात्र राजकमल प्रसाद की सफलता को देख विद्यालय ने प्रसन्नता व्यक्त की। मालूम हो कि विद्यालय के पूर्व छात्र राजकमल प्रसाद का आईआईटी पटना में चयन हुआ है। यह सफलता उन्होंने कड़ी मेहनत व लगन से पाई है। उन्हें विद्यालय में बुलाकर शुभकामनाएं प्रदान की गईं और सम्मानित किया गया। दोनों छात्रों को सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने कहा कि दोनों छात्रों ने अच्छी सफलता अर्जित कर विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा का भी गौरव बढ़ाया है। साथ ही मेहनत व लगन से उपलब्धि पाकर अन्य छात्र—छात्राओं को प्रेरणा देने का काम किया है। इस मौके पर पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *