HomeHimachalनालागढ़ : बीबीएन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियम हुए...

नालागढ़ : बीबीएन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियम हुए सख्त

नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा यातायात नियमों की की शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं बेहद चिंता का विषय है। इन सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस के सहयोग से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस प्रभारी बद्दी तथा नालागढ़ के अलावा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बद्दी स्थित नालागढ़ को निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षेत्र के मुख्य मार्गों एवं बस पड़ावों सहित सभी दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें। यातायात पुलिस तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षेत्र में वाहनों को सड़क किनारे पार्क न करने दे। उन्होंने कहा कि पार्किंग सहित किसी भी यातायात नियमों का उलंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहां कि यातायात नियमों की बार-बार अवहेलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ अधिक कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एसडीएम नालागढ़ ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में यात्री वाहन चालक वाहनों को निर्धारित स्टॉपेज पर ही रोकें तथा वाहन की बाईं तरफ के टायर सड़क से बाहर उतार कर खड़ा करें ताकि सड़क मार्ग पर यातायात व्यवस्था बाधित न हो। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग के अलावा अवैध रूप से लगाई गई रेहडियों तथा स्थापित किए गए खोखा मालिकों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि उद्योगों द्वारा अपने कर्मचारियों की परिवहन सुविधा के लिए इस्तेमाल की जा रही बसों तथा अन्य वाहनों पर भी यातायात नियमों की अनुपालना को सुनिश्चित किया जायेगा तथा अवहेलना करने पर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments