रुद्रपुर। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 चुनाव को देखते पुलिस ने इंदिरा चौक रुद्रपुर में चेकिंग के दौरान रामपुर रोड से आती कार संख्या DL12cb 3078 से 2 लाख की धनराशि बरामद की है।
खबर विस्तार से…
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 चुनाव को देखते हुए शनिवार को पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया, पुलिस ने इंदिरा चौक रुद्रपुर में चेकिंग के दौरान रामपुर रोड से आती कार रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नंबर DL12cb 3078 को चेक किया गया तो उसमें सवार व्यक्ति अशोक चंदना पुत्र स्व. आर के चंदना निवासी हाउस नंबर 885 /8 मेन बाजार महरौली नियर एसबीआई नई दिल्ली जिसमें दो अन्य व्यक्ति हरनूर सिंह पुत्र सुखजिंदर सिंह निवासी फरीद कोट पंजाब व वैभव चंदना पुत्र अशोक चंदना निवासी मेन बाजार महरौली नई दिल्ली की तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट के नीचे की तरफ से एक पीला लिफाफा बरामद हुआ। News WhatsApp Group Join Click Now
Uttarakhand : कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, पढ़िये किसे कहां से मिला टिकट
जिसको चेक करने पर लिफाफा के अंदर से 500 -500 रुपये के नोटों की 4 गड्डियां बरामद हुई जिनकी गिनती करने पर कुल ₹2,00000 (दो लाख रूपए) बरामद हुआ जिसके कोई भी दस्तावेज कार चालक द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया अशोक चंदना के कब्जे से कुल 2,00000 रूपया बरामद हुआ जिसे आचार संहिता के उल्लंघन व बरामदा धनराशि का चुनाव में दुरुपयोग कर सकता है जिस बावत बरामदा धनराशि को पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया।
बरामद करने वाली पुलिस टीम में सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट, चौकी प्रभारी रम्पुरा अनिल जोशी, उप निरीक्षक दिनेश उप्रेती, कांस्टेबल नारायण सिंह, कांस्टेबल दीपक भट्ट, कांस्टेबल प्रकाश दफोटी शामिल रहे।
उत्तराखंड में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल – पढ़िए नई गाइडलाईन