Breaking NewsUdham Singh NagarUttarakhand

रुद्रपुर ब्रेकिंग : खैर और सागौन की लकड़ी बरामद, 5 मोटरसाइकिल समेत एक पिकअप वाहन सीज


रुद्रपुर। तराई केंद्रीय वन प्रभाग बरहनी रेंज की टीम को मिली बड़ी सफलता मिली है। प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय के दिशा-निर्देशन में टीम ने दो अलग-अलग मामलों में तस्करी कर ले जाई जा रही बेशकीमती खैर और सागौन की लकड़ी को बरामद किया तथा साथ ही 5 मोटरसाइकिल समेत एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया। जबकि तस्कर मौके से भागने में सफल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी बरहनी रेंज रूप नारायण गौतम के नेतृत्व में टीम ने गांव संतोषपुर अंतर्गत वन तस्करों से हुई मुठभेड़ के दौरान 5 मोटरसाइकिलों में 20 खैर के गिल्टे बरामद किए जबकि तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। बरामद लकड़ी की कीमत एक लाख से अधिक बताई जा रही है। वन विभाग ने लकड़ी को कब्जे में लेने के साथ ही पांचो मोटरसाइकिल को सीज करने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

लालकुआं : यहां नाबालिक से जबरन दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

वहीं बरहनी रेंज टीम ने कालाढूंगी-बाजपुर मार्ग पर नमूना के पास वाहन संख्या यूके 06 सीए/ 4422 को रोकने पर चालक वाहन छोड़कर भाग गया, वाहन की तलाशी लेने पर काले रंग के तिरपाल से छुपा कर रखे सागौन के चिरान के 123 नग विभिन्न नपत के बरामद हुए, वाहन को रेंज परिसर लाकर रखा गया है वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि प्रभागीय वन अधिकारी तराई केंद्रीय के निर्देशन में तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा वन संपदा के तस्करों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा अभियान निरंतर जारी रहेगा।

इधर टीम में वन दरोगा लक्ष्मण सिंह जीना, वन बीट अधिकारी दीपक नेगी, जय प्रकाश यादव, राजेश कुमार, दीपक चौहान, नीरज रौतेला वन प्रहरी सुरजीत सिंह आदि कार्मिक साथ थे।

पर्यटन मंत्री के इस जवाब पर सदन में लगे जमकर हंसी के ठहाके, जानें पूरा मामला

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एस्मा लागू, अगले 6 महीने तक हड़ताल पर रोक

योगी आदित्यनाथ को मुलायम की बहू ने लगाया तिलक, दी शुभकामनाएं, कही यह बात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती