रुद्रपुर ब्रेकिंग : हादसे में घायल युवक की मौत के बाद मेडिसिटी चिकित्सालय में परिजनों का हंगामा, पुलिस मौके पर मौजूद

रुद्रपुर। बहेड़ी में सड़क हादसे में घायल हुए युवक की मौत के बाद मेडिसिटी हास्पिटल में मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया है।…




रुद्रपुर। बहेड़ी में सड़क हादसे में घायल हुए युवक की मौत के बाद मेडिसिटी हास्पिटल में मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया है। परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण ही उनके बेटे की मौत हुई है। इससे पहले इसी चिकित्सालय में हादसे में घायल उनके बड़े बेटे की मौत भी हो चुकी है। कोतवाल एनएन पंत मौके पर पहुंच गए हैं। वे परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि परिजन मेडिसिटी चिकित्सालय प्रबंधान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुार 25 सितंबर को यूपी के बरेली जिले के अंतरगत आने वाली बहेड़ी तहसील में ए​क स्कार्पियों से बाइक सवार दो भाईयों की आमने सामने की टक्कर हो गई थी। इस टक्कर में 27 वर्षीय बलवीर और 17 वर्षीय हरजिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे। परिजन दोनों भाइयों को लेकर रुद्रपुर स्थित मेडिसिटी चिकित्सालय पहुंचे जहां बलवीर की मौत हो गई लेकिन चिकित्सकों ने बताया था कि हरजिंदर को बचा लिया जाएगा।


परिजनों का आरोप है कि बलवीर का शव भी उन्हें मौत के तीन दिन बाद दिया गया और आज सुबह उन्हें सूचना दी गई कि हरजिंदर सिंह की भी मौत हो गई है। इसके बाद ब​हेड़ी से युवक के परिजन एक एक करके मेडिसिटी चिकित्सालय पहुंचने लगे। कुछ ही देर में चिकित्सालय में अच्छी खासी भीड़ जुट गई।

परिजनों ने भी पुलिस को भी चिकित्सालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए घटना की जानकारी दी। इसके बाद कोतवाल एनएन पंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक लोग भड़क चुके थे। वे चिकित्सालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी पर उतर आए। फिलहाल मामला तनावपूर्ण चल रहा है।

हल्द्वानी : नवीन मंडी में तीन बच्चों के पिता पीआरडी जवान ने रौंद दी मंडी कर्मचारी की बेटी की आबरू

हल्द्वानी : गोरापड़ाव में नवयुवक से हैवानियत के दो आरोपी गिरफ्तार, केस में पुलिस ने कुकर्म के प्रयास की धाराएं बढ़ाई, पीड़ित के बयानों का इंतजार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *