HomeUttarakhandUdham Singh Nagarरुद्रपुर : यहां नाले में मिली युवक की लाश, शिनाख्त के प्रयास...

रुद्रपुर : यहां नाले में मिली युवक की लाश, शिनाख्त के प्रयास जारी

रुद्रपुर। यहां शुक्ला फार्म के पास नाले में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार सुबह किच्छा रोड स्थित शुक्ला फार्म के पास एक नाले में एक 32 साल के युवक की लाश पड़ी हुई थी। यह देख वहां से गुजर रहे लोगों का जमावड़ा लग गया। इस पर किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही आसपास मौजूद लोगों से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उत्तराखंड सरकार ने ऋषभ पंत को बनाया ब्रांड एंबेसडर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉल कर कही यह बात

एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि नाले में गिरने से उसकी मौत हुई है। मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। उसकी शिनाख्त के लिए ट्रांजिट कैंप, किच्छा, गदरपुर, पंतनगर थाना पुलिस से संपर्क कर लापता लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

Uttarakhand : यहां शांत मानी जाने वाली वादियों में सीडीओ के गनर की बंदूक से चली गोली, हड़कंप

हल्द्वानी ब्रेकिंग : जंगल में मिले शव की हुई शिनाख्त, यहां का रहने वाला था मृतक

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments