रुद्रपुर पार्षद की हत्या अपडेट : सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर, कार में आए थे प्रकाश के घर के बाहर, गोली कांड के बाद किच्छा की ओर भागे, भदईपुरा को पुलिस ने छावनी बनाया

रुद्रपुर। निगर निगम के भाजपा पार्षद की गोली मार कर हत्या के बाद भदईपुरा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम…

रुद्रपुर। निगर निगम के भाजपा पार्षद की गोली मार कर हत्या के बाद भदईपुरा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है। जहां भाजपा के विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कई पार्षद और भाजपा नेता तथा मृतक पार्षद के परिजन उपस्थित हैं। प्रकाश धामी मूलत: पिथौरागढ़ के रहने वाले थे।

इस बीच खबर आ रही है कि हमलावर तीन लोग थे। फिलहाल पता चला है कि उन्होंने चेहरा नहीं ढंका था। वे हुंडई की कार में सवार होकर आए और प्रकाश धामी के घर के बाहर खड़े हो गए। कुछ देर में प्रकाश बाहर निकले और हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। यह पूरा घटनाक्रम भइर्दपुरा के अग्रसेन नगर में बाल सुधारगृह के नजदीक उनके घर के बाहर का है। प्रकाश को तकरीबन पांच से सात गोलियां लगीं। वे जमीन पर गिर गए। इसके बाद हमलावर गाड़ी में सवार होकर किच्छा की ओर भाग गए। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे ने रिकार्ड किया है।

इसी आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल किसी भी तनाव की स्थिति से निपटने के लिए भदईपुरा क्षेत्र में सिडकुल, पंतनगर, कोतवाली रुद्रपुर और दिनेशपुर से पुलिस फोर्स बुलाया गया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार प्रकाश को विवाह लगभग डेढ साल पहले हुआ था। उनकी पत्नी गर्भवती है। आज सुबह लगभग नौ बजे जब यह गोलीकांड हुआ उस वक्त उनके घर पर मां, पत्नी और भाभी थीं।

खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए Click Now
Link

पीएम मोदी ने जारी किया 100 रुपए का सिक्का, जानें खासियत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *