रुद्रपुर ब्रेकिंग : सड़क हादसे में घायल अल्मोड़ा निवासी कांस्टेबल की मौत
रुद्रपुर। सड़क हादसे में घायल उधमसिंह नगर पुलिस के जवान कैलाश आर्या की मौत हो गई है। कैलाश की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक 2001 बैच का कांस्टेबल 38 वर्षीय कैलाश आर्या पुलिस लाइन में तैनात था। वह परिवार के साथ ही पुलिस लाइन में सरकारी आवास में रहता था। मूल रूप से कैलाश अल्मोड़ा का रहने वाला था। वर्तमान में वह एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा का गनर था। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले उसके पिता की तबीयत खराब हो गई थी।
जिसके बाद उसे राममूर्ति बरेली में भर्ती कराया गया था। बुधवार को कैलाश सम्मन तामिल कराने और अपने पिता से मिलने बरेली गया हुआ था। पुलभटटा चौकी के पास यूपी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन फानन में उसे किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार दोपहर कैलाश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
कैलाश की मौत की खबर सुनते ही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर,एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा,एसपी क्राइम प्रमोद कुमार,सीओ अमित कुमार,सीओ यातायात भूपेन्द्र भंडारी,कोतवाल कैलाश चन्द्र भटृट समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिवार के लोग भी पहुंच गये।
रोचक ख़बरों के लिए Subscribe करें हमारा यू ट्यूब चैनल CNE TV – Click Here
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?