Uncategorized

धनतेरस-दीपावली नजदीक : इस दिन से बदल जाएगा हल्द्वानी शहर का रूट डायवर्जन प्लान, देखें क्या रहेगी व्यवस्था

हल्द्वानी। दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है, शहर के बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी। धनतेरस और दीपावली को अब कुछ ही दिन रह गए है जिसको जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है और शहर की यातायात व्यवस्था को सामान्य बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। जो आगामी 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक लागू रहेगा। यह रूट डायवर्जन प्लान सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगा।

बड़े वाहनों का डायवर्जन

  • रामपुर रोड से पहाड़ जाने वालों को वाया छड़ायल, सेंट्रल अस्पताल तिराहा, लालडांठ कॉलटैक्स तिराहा से काठगोदाम से जाना होगा।
  • बरेली रोड के बड़े वाहनों को वाया होंडा शोरूम तिराहा, टीपीनगर, छड़ायल, सेंट्रल अस्पताल तिराहे से लालडांठ, काठगोदाम से पहाड़ जाना होगा।
  • कालाढूंगी की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को वाया लालडांठ तिराहा, पनचक्की, हाइडिल, कॉलटैक्स तिराहा से नैनीताल रोड जाना होगा।
  • भीमताल/नैनीताल रोड से आने वाले बड़े वाहनों को कॉलटैक्स से लालडांठ सेंट्रल अस्पताल तिराहा से छड़ायल, टीपीनगर या पंचायत घर से देवलचौड़ तिराहा होते हुए मंडी की ओर निकलना होगा।
  • गौलापुल और रेलवे क्रॉसिंग से शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई तेज रफ्तार स्कूटी, दो युवकों की दर्दनाक मौत

रोडवेज बसों और निजी बसों का डायवर्जन प्लान

रामपुर रोड से आने वाली बसों को वाया टीपीनगर तिराहा से आईटीआई रोड, कैंसर तिराहा, धानमिल तिराहा से मुखानी से पनचक्की, हाईडिल तिराहे की ओर भेजा जाएगा।
बरेली रोड से आ रही बसों को वाया तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होते हुए गौला रेलवे क्रॉसिंग ताज चौराहा से तिकोनिया की ओर जाना होगा।
कालाढूंगी रोड से आने वाली बसों को वाया लालडांठ तिराहा, पनचक्की तिराहा से हाईडिल, कॉलटैक्स तिराहे से हल्द्वानी भेजा जाएगा।
रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली व रामपुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास रोड की ओर भेजा जाएगा।
रोडवेज स्टेशन से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टेशन तिराहा से तिकोनिया होते हुए हाईडिल तिराहा नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडांठ से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जाएगा।

पार्किंग व्यवस्था

  • सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि उक्त अवधि में पार्किंग की व्यवस्था ओके होटल के सामने स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। सीओ यातायात प्रमोद शाह ने बताया कि नैनीताल रोड से आने वाले वाहनों को कोऑपरेटिव बैंक के बगल से स्टेडियम में खड़ा कराया जाएगा। व्यवसायी सरस मार्केट में वाहन खड़ा करेंगे।
  • रामपुर रोड से आने वाले छोटे वाहनों को सरगम टॉकीज, बरेली रोड के वाहन लक्ष्मी शिशु मंदिर में पार्क कराया जाएगा। गौरतलब है कि रामलीला मैदान में पटाखा बाजार लगने के कारण वहां पार्किंग नहीं होगी। साथ ही केवल लाइसेंसधारी ठेले वाले ही ठेले लगा सकेंगे। जिससे अत्याधिक भीड़ बाजारों में ना रहे। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण रोकने के लिए सफेद पट्टी खींची जाएगी। कोई दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण नहीं करेगा।

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र, नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय, सीओ शांतनु पाराशर, कोतवाल अरुण कुमार सैनी आदि मौजूद थे। बता दें कि लागू किया गया डायवर्जन सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक लागू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub