Road Rage : मामूली बात पर ईंट मार फाड़ दिया युवक का सिर, मौत

सीएनई डेस्क A man was beaten to death after a dispute over car parking दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली एक वारदात…




सीएनई डेस्क

A man was beaten to death after a dispute over car parking

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली एक वारदात में एक युवक की मामूली विवाद में ईंट से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा का बेटा बताया जा रहा है। यह घटना गत रात्रि करीब 12 बजे की है।

मिली जानकारी के अनुसार जावली निवासी वरुण 35 साल पुत्र कुंवर सिंह अपने दो दोस्तों के साथ कार से टीला मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपुरा रोड स्थित बिहारी होटल पर खाना खाने गए थे। इस बीच एक अन्य कार पर कुछ अन्य युवक आए और उन्होंने अपनी कार मृतक की कार से सटा कर खड़ी कर दी। जिस कारण वह कार का दरवाजा नहीं खोल पा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में हुई बहस मारपीट में तब्दील हो गई। इसी दौरान दो युवकों ने अरुण के सिर पर ईंट से जबरदस्त प्रहार किया। जिसके बाद उसे उसके दोस्त लहूलुहान हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

इधर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। यह वीडियो किसी अन्य कार चालक ने बनाया है, जो कुछ सेकिंड का ही है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि अरुण जमीन पर गिरा हुआ है और एक पीले रंग की टीशर्ट और शॉर्ट पहना युवक उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर रहा है, जबकि उसका एक अन्य साथी भी पास ही खड़ा हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *