लालकुआं न्यूज : नगीना कालोनी में मुख्य सड़क पर निकासी न होने से भरा घुटनों-घुटनों तक पानी

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े खोखले वादे करने वाले जनप्रतिनिधियों के विकास पोल खोलती नगीना कॉलोनी कि जहां मुख्य सड़क पर घुटनों तक…

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े खोखले वादे करने वाले जनप्रतिनिधियों के विकास पोल खोलती नगीना कॉलोनी कि जहां मुख्य सड़क पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से यह समस्या उत्पन्न हुई स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से शिकायत की परंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया अब हालत यह है कि दोनों ओर मकान बने होने से पैदल भी निकलने का रास्ता नहीं बचा है।

बताते चलें कि नगर से सटी नगीना कालोनी में चारों ओर गंदगी का आलम है यहां कि मुख्य सड़क पर जलनिकासी ना होने के चलते सड़क पर जलभराव हो गया है। जलनिकासी न होने की वजह से घरों का दूषित पानी भी सड़क पर ही भरता है स्थानीय लोगो ने बताया कि सड़क के दोनों ओर मकान बने हुए हैं इस वजह से पैदल निकलने का भी रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने ने बताया कि जलभराव होने से गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है, जिससे कभी भी महामारी फैल सकती है।

उनका कहना है कि उन्होंने क्षेत्रीय विधायक सहित उपजिलाधिकारी से शिकायत की लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया गया, जबकि पूर्व में इस कालोनी में भीषण महामारी फैली थी जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कॉलोनी की यहां एक मात्र सड़क है जिसे लोग आते जाते हैं तथा सड़क पर जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जलभराव से आसपास खड़े विद्युत पोलों से कंरट के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है उन्होंने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *