AccidentBageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : मनकोट में सडक हादसा, झाकरा के पूर्व प्रधान सहित दो जख्मी

बागेश्वर। बागेश्वर – कांडा एनएच 309 ए मोटर मार्ग पर मनकोट क्षेत्र में आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार झाकरा के कमेडीदेवी के पूर्व ग्राम प्रधान झाकरा गिरीश चन्द्र जोशी व यहीं के रहने वाले दीवान राम सवार थे। दोनों को चोटें आई हैं।घायलों को एम्बुलेँंस की मदद से जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेजा गया है।
(इससे पहले दी गई हमारी खबरों में घायल प्रधान लिखा गया था जिसे पूर्व प्रधान पढ़ा जाए।)
सीएनई मीडिया हाउस की दैनिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रोज घर बैठे जीतो में हिस्सा लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।