ALMORA NEWS: नशा हटे, पलायन रुके, तभी बचेगा पहाड़—डॉ. प्रमोद नैनवाल, भौनखाल में प्रेरक एवं भव्य कार्यक्रम रहा आकर्षण का केंद्र, प्रेरणादायी अभियान से जुड़े तमाम लोग

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत/अल्मोड़ा ‘पहाड़ के पानी व पहाड़ की जवानी को पहाड़ के काम में लाने के लिए आज नशे को हटाना और पलायन रोकना…


सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत/अल्मोड़ा

‘पहाड़ के पानी व पहाड़ की जवानी को पहाड़ के काम में लाने के लिए आज नशे को हटाना और पलायन रोकना बेहद जरूरी है।’ यह बात ‘नशा हटाओ, पलायन रोको’ अभियान के संयोजक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कही। डॉ. नैनवाल बुधवार को सल्ट के भौनखाल में आयोजित नशा हटायें, पलायन रोकें, पहाड़ बचायें नामक भव्य समारोह में प्रमुख वक्ता के रूप में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम सल्ट विकास संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि संघर्ष समिति के बैनर तले लंबे समय से पहाड़ हित में यह प्रेरणादायी कार्य चल रहा है।
प्रमुख वक्ता के रूप में ‘नशा हटाओ, पलायन रोको’ समिति के संयोजक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने अपने ओजस्वी अंदाज में प्रेरक विचार रखे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना के दो दशक बाद बीत चुके हैं, मगर अभी भी पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आ पाया है। जो सोचनीय बात है। उन्होंने कहा कि इस दो दशक की अवधि में पहाड़ से करीब 18 लाख लोग पलायन कर चुके हैं। पलायन के कारण तमाम शिक्षण संस्थान बंद हो चुके हैं या छात्र संख्या गिरने से बंद होने के कगार पर हैं। इतना ही नहीं राज्य में प्राकृतिक संसाधनों के दोहन की लूट मची है। हश्र ये हुआ है कि यहां के जंगल, खनिज संपदा व पानी का लाभ बाहर के लोग उठा रहे हैं। अपने राज्य में युवाओं को यहां संसाधनों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यही वजह है कि पहाड़ के युवा पलायन को मजबूर हैं। उन्होंने इस बात को बेहद बड़ी चिंता का विषय बताया कि आज पहाड़ के युवा, यहां तक कि छोटे—छोटे बच्चे नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य की भविष्य पर बड़ा प्रश्नचिह्न लग रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे में आज जरूरी है कि हम सामूहिक प्रयास से समाज को जागरूक कर नशामुक्त बनायें और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर पलायन रोकें, ताकि पहाड़ बचाया जा सके।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख हिमानी नैनवाल, डॉ. प्रमोद नैनवाल व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि हिमानी नैनवाल ने कहा कि ऐसे अभियानों की आज जरूरत है। तभी जागरूक समाज बनाया जा सकता है और नशे से पहाड़ को बचाया जा सकता है। ​संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरीश सत्यवली ने संगठन के प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि अभियान में सहभागी बनकर पहाड़ हित में कार्य करें।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मोहित नेगी, ललित कठायत, चंदन राम, अजय पाल, मंगल सिंह, गंगा शर्मा, बालम नाथ, सल्ट विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरीश सत्यवली, महासचिव चेतन मठपाल, कोषाध्यक्ष बचे सिंह, सचिव अजय सिंह, उपाध्यक्ष दीप चंद्र आर्य समेत देवी दत्त सत्यवली, कैलाश शर्मा, कैलाश उपाध्याय, गोपाल सिंह बिष्ट, त्रिभुवन सत्यवली, माधो सिंह, बलवंत तड़ियाल, दिनेश मनराल व ललित समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *