HomeUttarakhandAlmoraप्रोत्साहन: रिया व दीपक चुने गए मोस्ट प्रोग्रेसिव स्टूडेंट आफ दी ईयर

प्रोत्साहन: रिया व दीपक चुने गए मोस्ट प्रोग्रेसिव स्टूडेंट आफ दी ईयर

✍️ पीएमश्री राइंका हवालबाग में एडवांस एजुकेशन इंदौर ने बांटी स्कालरशिप
✍️ अव्वल बच्चों को मिली नगद धनराशि, ट्राफी व मेडल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत आज एडवांस एजुकेशन इन्दौर की ओर से धन सिंह बिष्ट मेमोरियल स्कॉलरशिप बच्चों को प्रदान की गयी। इसके तहत विद्यालय की रिया कनवाल व दीपक क़ुमार को मोस्ट प्रोग्रेसिव स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर चुना गया। जिन्हें 1100-1100 रुपये की नगद धनराशि व ट्रॉफी प्रदान की गयी।

इनके साथ ही हिमांशु भट्ट, कल्पना बिष्ट व अंजलि बिष्ट को 501-501 रुपये की नक़द धनराशि व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि इंदौर के शिक्षाविद्, कैरियर काउन्सलर एवं धन सिंह बिष्ट मेमोरियल स्कॉलरशिप के संयोजक जसवंत सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों के सफल होने के लिए संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास को आवश्यक बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर सकारात्मक बदलाव लाने व लक्ष्य के लिए एकाग्रता से परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि चिंतक धीरज कुमार पाण्डे ने विद्यार्थियों से समाज के लिए योगदान करने की अपील की। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने जसवंत सिंह बिष्ट की इस पहल को अनुकरणीय बताया और कहा कि इससे विद्यार्थियों में नयी प्रेरणा का संचार होगा। सुनीता बोरा ने विद्यालय की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष गंगा मेहरा, लक्ष्मण राम, आयुषी बिष्ट, टीडी भट्ट, डॉ. निर्मल कुमार पंत, धन सिंह धौनी, प्रमोद पाण्डे, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, मोनिका जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments