AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूज: बग्वालीपोखर में पहली नवरात्र को अनुष्ठान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अमर विचार मंच के तत्वावधान में बग्वालीपोखर में आगामी पहली नवरात्र को ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 अमर दास महाराज की प्रतिमा पर पूजा और सुंदरकाण्ड का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से होगा। यह जानकारी देते हुए अमर विचार मंच बग्वालीपोखर के महासचिव अर्जुन बिष्ट ने बग्वालीपोखर क्षेत्र के व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह अनुष्ठान क्षेत्र की सुख शांति, समृद्धि व आरोग्यता की कामना के लिए किया जा रहा है।