AccidentDehradunUttarakhand
ऋषिकेश : गंगा नदी में बहा लंदन निवासी व्यक्ति, सर्च अभियान जारी

ऋषिकेश | सोमवार को ऋषिकेश में स्वामी नारायण घाट पर गंगा नदी में लंदन निवासी एक व्यक्ति बह गया, थाना मुनिकीरेती की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
बताया जा रहा है कि 59 वर्षीय Pragnesh Ondhia s/o Lt . Natwar lal निवासी :- London, UK अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया था व गंगा नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया।