सीएनई रिपोर्टर
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाइन के समीप जंगल में 14 साल की नाबालिग युवती की हत्या का खुलासा हो गया है। इस मामले में पुलिस ने 02 लड़कों की गिरफ्तारी की है। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि युवती के एकतरफा प्रेम में पगलाये एक लड़के ने अपने साथी के साथ मिलकर युवती को मौत के घाट उतार दिया।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों लापता हुई युवती का शव मिलने के बाद से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी व मुखबिरों की मदद से दो युवकों की गिरफ्तारी कर ली। पूछताछ में दोनों लड़कों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि लड़की की हत्या कर उन्होंने उसके शव को जंगल में फेंक दिया था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार 02 लड़कों में एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था। वहीं लड़की उस युवक को पसंद नहीं करती थी। इसके बाद एक प्लान इस लड़के ने बनाया। जिसके तहत उसका साथी लड़की को बहला फुसलाकर इंदिरा नगर के जंगल किनारे ले गया, जहां दोनों युवकों ने गला घोंटकर लड़की की हत्या कर दी। जब लड़की घर नहीं पहुंची तो ढूंढखोज शुरू हुई और पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज की गई।
बताया जा रहा है कि यह लड़की 29 सितंबर से लापता थी और आज उसकी नग्न अवस्था में लाश मिली, जिससे यह भी संदेह जताया जा रहा है कि युवकों ने हत्या से पूर्व युवती के साथ दुष्कर्म भी किया हो, हालांकि यह अभी साफ नहीं हो सका है। इधर एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यदि दुष्कर्म की पुष्टि हुई तो धारा 302 के अलावा अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा।
इससे पहले हमारी ख़बर
हल्द्वानी : लापता लड़की की जंगल में मिली लाश, हत्या की आशंका