सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
तिथि — 05 सितंबर, 2020
गरमपानी में आज पुन: 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन सभी संक्रमितों को नैनीताल अथवा भवाली में शिफ्ट किया जा रहा है। भवाली में एक नया कोविड केयर सेंटर भी बनाया गया है, जिसमें इनको भेजे जाने की संभावना है। डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत ने बताया कि आज पॉजिटिव पाये गये सभी लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री रही है। गत 3 सितंबर को 54 लोगों की सैम्पलिंग हुई थी। जो कि गरमपानी बाजार क्षेत्र में पॉजिटिव पाये गये लोगों के संपर्क में आये थे। इन जांचों में केवल 18 की रिपोर्ट ही पॉजीटिव आई है। वहीं चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर काफी बड़ी संख्या में सैम्पलिंग की जा रही है। कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की जंग लगातार जारी है। जिसमें आम जनता का सहयोग भी आवश्यक है।
ब्रेकिंग न्यूज : गरमपानी में 18 लोगों की आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, सभी की रही है कांटेक्ट हिस्ट्री
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानीतिथि — 05 सितंबर, 2020गरमपानी में आज पुन: 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन सभी संक्रमितों को नैनीताल अथवा भवाली…