सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
पूर्व सैनिक संगठन ने आज अडकनी तिराहे पर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें शहीद हवलदार कुंदन सिंह खड़ायत को 21वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर उनके स्मृति पटल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया।
उल्लेखनीय है कि मड़ेगांव (रियांसी) निवासी हवलदार कुंदन सिंह खड़ायत 19 अगस्त 2000 को आपरेशन विजय के दौरान अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए शहीद हो गए थे। इस मौके पर अपने संबोधन में संगठन के उपाध्यक्ष मयूर भट्ट व संयोजक सूबेदार मेजर देव सिंह भाटिया ने कहा कि स्व. कुंदन सिंह खड़ायत की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बड्डा क्षेत्र के संयोजक सुबेदार मेजर भूपेंद्र सिंह बोरा, मयूख भट्ट, कैप्टन दयाल सिंह मेहता, कैप्टन विक्रम सिह मेहता, कैप्टन भूप सिंह, सूबेदार मेजर देव सिंह भाटिया, सूबेदार मेजर रमेश सिंह महर, सुबेदार धन सिंह धामी समेत वड्डा, रिसासी, लेलू, मूनाकोट, कुसोली व दिगास के पूर्व सैनिकों शामिल रहे।