हल्द्वानी। यहां ट्रेन की चपेट में आकर भोटिया पड़ाव निवासी टैक्सी चालक एक व्यक्ति मौत हो गई।
अनुमान लगाया जा रहा है की काठगोदाम से देहरादून के बीच चलाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। इसकी वजह यह है कि शव मिलने से कुछ देर पहले ही ट्रैक से जं शताब्दी गुजरी थी। मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम और हल्द्वानी स्टेशनों के बीच आर्मी गेट के पास 84-1/2 के पास एक व्यक्ति का शव मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी। घटना तकरीबन पौने 6 बजे जे आसपास की है। सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भोटिया पड़ाव क्षेत्र निवासी जगदीश चौहान पुत्र मुन्नीलाल के रूप में हुई । लगभग 42 वर्ष जगदीश टैक्सी ड्राइवर था। परिवार में उसके पत्नी और दो बच्चे हैं। भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।