HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: सुमगढ़ में आपदा प्रभावित परिवार तक पहुंचाई राहत सामग्री, रेडक्रास...

Bageshwar News: सुमगढ़ में आपदा प्रभावित परिवार तक पहुंचाई राहत सामग्री, रेडक्रास सोसायटी के मदद के प्रयास जारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर का जनपद के विभिन्न स्थानों पर आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम जारी है। सोसायटी द्वारा जनपद के अलग—अलग स्थानों में करीब 60 परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई गयी है।

रेडक्रास के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि जनपद में अतिवृष्टि के कारण कई परिवारों के घर मकान टूट गए हैं। जिन्हें रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि से सुमगढ़ में एक परिवार के 3 लोगों की असामयिक मौत हो गयी थी। जिनके मकान में भूस्खलन के कारण मलवा आने से मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया था।

जिन्हें रेडक्रास सोसायटी द्वारा राहत किट उपलब्ध करवाई, इसके अलावा नामिक, वाछम, सूपी, कांडा, दफौट, लखनी, लमचुला, जिनखोला, देवनाई, अमस्यारी, सिमगड़ी, सैलानी, गाग्रिगोल, उड्डखुली, आरे आदि गांवों के लगभग 60 परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। जिसमें तिरपाल, बर्तन, बाल्टी, तेल,नमक, आटा, चावल, साबुन, मास्क कम्बल आदि सामग्री शामिल है। इस दौरान उमेश जोशी, शंकर लाल, प्रमोद जोशी, जंगदीश उपाध्याय, मोइनुद्दीन अहमद तिवारी, भुवन चौबे, डॉ हरीश दफौटी, अशोक लोहनी, खड़क टंगड़िया, इंद्र सिंह फर्स्वाण, संजय साह जगाती आदि लोगो का सहयोग रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments