बागेश्वर। जिला अस्पताल बागेश्वर में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अनुराधा नेगी ने आज ज्वाईनिंग ले ली है। अस्पताल में एक-दो दिन में मरीजों का अल्ट्रासाउंड होने लगेगा। मालूम हो कि कई दिनों से जिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड व्यवस्था चरमराई हुई थी। 30 सितंबर से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे थे। अभी कुछ दिन पहले रानीखेत के सरकारी अस्पताल से रेडियोलॉजिस्ट डॉ. हर्षवर्धन आए तब जाकर लोगों को कुछ राहत मिली। जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एलएस टोलिया 30 सितंबर को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। तब से जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद थे।
जिससे मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यहां तक कि परेशान मरीज अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के अस्पतालों को जाने पर मजबूर थे। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अनुराधा नेगी के आने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। डॉ. नेगी इससे पहले टिहरी जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही थी। वहीं जिला अस्पताल की नई बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता निर्खुपा भी अब मरीजों को देखने लगी हैं। डॉ. ममता महिला अस्पताल हल्द्वानी से आयी हुई हैं।