HomeBreaking Newsकोरोना वैक्सीन ड्राई रन: 13 जिलों के 130 चिकित्सालयों में कल सुबह...

कोरोना वैक्सीन ड्राई रन: 13 जिलों के 130 चिकित्सालयों में कल सुबह दस बजे होगा पूर्वाभ्यास

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास राज्य के समस्त 13 जनपदो में कल आयोजित किया जा रहा है। वैक्सीन टीकाकरण का प्रत्येक जनपद में 10 स्थानों में कुल 130 चिकित्सा ईकाईयों पर किया जायेगा। इस पूर्वाभ्यास में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है। ड्राईरन प्रत्येक जनपद के राजकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा निजी चिकित्सालय सम्पन्न होगा।
पूर्वाभ्यास के बारे में दिए गए प्रशिक्षण के दौरान भारत सरकार की ऑपरेशनल गाईड लाइन का उल्लेख करते हुए निर्देश दिए गए है कि वैक्सीन लगने के उपरान्त 30 मिनट तक लाभार्थी को ऑब्जर्वैशन रूम में रहना होगा। जिससे यह पता लग सके कि वैक्सीन का व्यक्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नही हो रहा है।
पूर्वाभ्यास के बारे में जानकारी देते हुए एनएचएम मिशन निदेशक राज्य नोडल अधिकारी सोनिका ने बताया कि जनपद स्तर पर टीकाकरण के पूर्वाभ्यास हेतु उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार कर ली गई है। जिन लोगों को वैक्सीन लगेगी उन्हें एसएमएस के माध्यग से सूचना उनके मोबाईल पर भेजी जा चुकी है और किसी तरह के प्रतिकूल प्रभाव अथवा आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भी व्यवस्था कर ली गई है। जनपद स्तर पर पूर्वाभ्यास के सफल संचालन हेतु सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जा चुका है कि वह टीकाकरण स्थल पर जाकर व्यवस्था का जायजा लें ताकि पूर्वाभ्यास में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे।
निदेशक एनएचएम डॉ. सरोज नैथानी ने जानकारी दी कि पूर्वाभ्यास की निगरानी एवं मूल्यांकन के लिए राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की गई है। सभी पर्यवेक्षक उनको आवंटित जनपदों गें पूर्वाभ्यास के संचालन की समीक्षा करेंगे और विस्तृत रिपोर्ट राज्य स्तर पर संबंधित प्राधिकारी स्टेट टास्क फोर्स को प्रस्तुत करेंगे ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments