सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने रविवार को पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव को विभिन्न चेक पोस्ट के लिए बाल्टी, जग व साबुन सौंपे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सोसायटी के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसायटी जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक को सामग्री सौंपते हुए चेयरमैन अशोक लोहनी ने कहा कि वर्तमान में पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है।
जिसके लिए उनके हाथ धोने के लिए बाल्टी, जग व साबुन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला सचिव आलोक पांडे ने रेडक्रॉस के कार्यों व उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष से अब तक कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई चौकी पर पानी की व्यवस्था न होने के कारण पुलिस कर्मचारी नियमित रूप से हाथ नहीं धो पा रहे हैं, जिसके लिए रेडक्रास द्वारा सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर वायस चेयरमैन संजय साह, डॉ. केवलानंद कांडपाल, डॉ. हरीश दफौटी, ललित जोशी, जगदीश उपाध्याय, शंकरपांडे, जगदीश उपाध्याय, डॉ. कैलाश प्रकाश चंदोला आदि उपस्थित थे।
BAGESHWER NEWS: पुलिस अधीक्षक को चेक पोस्टों के प्रयोगार्थ रेडक्रॉस ने सौंपे बाल्टी, जग व साबुन
SOMESHWER NEWS: सोमेश्वर में 90 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, वसूला 11,150 रुपये जुर्माना
BAGESHWER BREAKING: बुलेरो और कार की टक्कर, दो महिलाएं घायल, पुलिस ने पहुंचाएं अस्पताल