बागेश्वर: रेडक्रास की टीम ने गांव जाकर आपदा पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

सीएनई रिपोर्टर बागेश्वर: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बागेश्वर की टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र रातिरकेटी गाँव पहुंचकर आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान…

रेडक्रास की टीम ने गांव जाकर आपदा पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

सीएनई रिपोर्टर बागेश्वर: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बागेश्वर की टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र रातिरकेटी गाँव पहुंचकर आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की।

रेडक्रॉस के जिला कार्यकारिणी सदस्य महेश गढ़िया के नेतृत्व में जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर रातिरकेठी पहुँचकर गत दिनों भूस्खलन से तीन परिवरो के आवासीय मकान पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिन्हें कम्बल त्रिपाल, हाइजीन किट, किचन सेट वितरित किया। गांव के उदय सिंह, यमन सिंह और भूपाल सिंह के मकान पहाड़ी धसने से पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गए थे। आपदा प्रभावितों ने बताया कि उनके मकान पूर्व क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उदय सिंह ने बताया कि राशन कपड़े बर्तन से लेकर सब कुछ दब गया है। पहनने के कपड़े भी नहीं बचे। बच्चे जमीन में सो रहे हैं। गाँव के ही किसी व्यक्ति ने अपने घर मे आश्रय दे रखा है। हमारे रहने के लिए ही रहने की व्यवस्था नहीं हो पाई है तो जानवर खुले में बांधे हैं। प्रभावितों का कहना था कि सरकार से उम्मीद है जल्द ही हमारी कुछ व्यवस्था करेंगे। इस दौरान दरवान सिंह कपकोटी, सुरेंद्र सिंह, खड़क सिंह, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *