सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में यूनिट हेडक्वार्टर की कोटा की भर्ती रैली आगामी 28 दिसंबर से प्रारंभ होगी। जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों के सैन्य आश्रित हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि कोरोनाकाल में लंबेे अंतराल बाद भर्ती रैली आयोजित होने जा रही है।
कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह भर्ती केआरसी के सोमनाथ ग्राउंड रानीखेत में होगी। भर्ती कार्यक्रम के अनुसार 28 दिसंबर को सैनिक जीडी व सैनिक ट्रेडमैन के पदों के लिए भर्ती रैली होगी। जिसमें पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर जिलों के कुमाऊंनी, गढ़वाली और गोरखा अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनके अलावा 29 दिसंबर को अल्मोड़ा, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर, 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर भारत के अहीर, राजपूत, नागा अभ्यर्थी रैली में भाग लेंगे जबकि 31 दिसंर को स्पोर्ट्समैन की भर्ती रैली होगी। भर्ती कार्यक्रम के अनुसार 3 जनवरी 2021 से 16 जनवरी, 2021 तक चयनित अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की जांच और 12 जनवरी 2021 को मेडिकल परीक्षण होगा। इसके बाद 28 फरवरी 2021 को लिखित परीक्षा होगी। भर्ती रैली में देश से सैन्य आश्रित भाग लेंगे और राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान वाले खिलाड़ियों को भर्ती में वरीयता मिलेगी।
रानीखेत न्यूज: कुमाऊं रेजीमेंट की कोटा भर्ती कार्यक्रम तय, 28 दिसम्बर से रानीखेत में होगी भर्ती रैली
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेतकुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में यूनिट हेडक्वार्टर की कोटा की भर्ती रैली आगामी 28 दिसंबर से प्रारंभ होगी। जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों…