नारायण सिंह रावत
सितारगंज। हरियाणा के कुख्यात बदमाशों को पकड़वाने वाले दो कांस्टेबलों को सम्मानित कराने के लिए ब्लॉक प्रमुख ने पहल की है। इसके लिए ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र सौप कर ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर ने कहा है कि बीते दिनों हरियाणा के तीन इनामी बदमाश पकड़े गए थे। तीनों में से एक पर एक लाख और दो पर 50 हजार का इनाम था। तीनों सात हत्याकांड में वांछित थे। आरोपियों की गिरफ्तारी में कांस्टेबल नरेंद्र यादव और जगदीश लोहनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके योगदान को देखते हुए सरकार की ओर से सम्मानित कराया जाए।
हरियाणा के डीजीपी ने उत्तराखंड पुलिस को सराहा
हरियाणा के तीन इनामी बदमाशों की उत्तराखंड में गिरफ्तारी की चारों तरफ सराहना हो रही है। सात हत्याकांड में फरार चल रहे कातिलों के पकड़े जाने के बाद हरियाणा के डीजीपी ने उत्तराखंड पुलिस की सराहना की है।
26 जनवरी को होगा सम्मान
हरियाणा के बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को सम्मान मिलेगा। ऊधम सिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस कर्मियों को 26 जनवरी को सम्मानित करने की घोषणा की है। इसके अलावा एसएसपी ने टीम को 2500 रुपये और एएसपी ने 1500 रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।