👉 अधेड़ की संदिग्ध मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां एक अधेड़ की संदिग्ध मौत हो गई है। पुलिस ने शव को आम के पेड़ पर लटक रहे फंदे से नीचे उतारा। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। घटना की पुलिस सभी कोणों से जांच में जुट गई है।
नगर के मंडलसेरा, चुपलाड़ी निासी 52 वर्षीय शंकर गोस्वामी पुत्र गंगा गिरी गोस्वामी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई है। वह मंडलसेरा में अपना रेस्टोरेंट और जनरल स्टोर संचालित करते थे। स्वजन के अनुसार बीते बुधवार की शाम वह घर लौटे और भोजन किया। उसके बाद सोने चले गए। गुरुवार की सुबह लगभग चार से पांच बजे के बीच उनका शव घर के समीप आम के पेड़ में झूलता पाया गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी कोतवाल संजय बृजवाल दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने पेड़ से शव को उतरा। पंचनामा आदि के बाद पोस्टमार्टम कराया।
बताया गया है कि स्वजन के अनुसार वह लंबे समय से तनाव में थे। आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। घरेलू कारण भी हो सकते हैं। किसी भी स्वजन ने किसी भी प्रकार की प्राथमिकी कोतवाली में नहीं दी है। मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा।