HomeUttarakhandनालागढ़ न्यूज : 'किरपा गुरु रविदास जी की' भजन रिलीज

नालागढ़ न्यूज : ‘किरपा गुरु रविदास जी की’ भजन रिलीज

नालागढ़। गुरू रविदास जयंती पर पीआर प्रोडक्शन ने एक भजन तैयार किया है। इस भजन रिलीजिंग को लेकर नालागढ़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीआर ऑडियो वीडियो के प्रड्यूसर रहे पोलाराम ढांगवाला बतौर मुख्य अतिथि के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कृपा गुरु रविदास जी की नामक भजन रिलीज किया।
नालागढ़ के तहत श्री गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में गुरु रविदास मंदिर में कृपा गुरु रविदास जी की नामक एक धार्मिक भजन रिलीजिंग को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीआर ऑडियो वीडियो के पडयूसर पोलाराम ढांग वाला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । आपको बता दें कि यह भजन पीआर ऑडियो वीडियो के बैनर तले रिलीज किया गया है और इस भजन का म्यूजिक विजेंद्र राणा ने दिया है। जबकि भजन को लिखने वाले बिंदा रोपड़वाला हैं। इस भजन को नालागढ़ निवासी मशहूर जागरण एवं पंजाबी गायक गुरमीत मीत ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है। भजन के रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में सैकड़ों लोगों द्वारा इस भजन को देखा जा चुका है। गुरु रविदास जी के जंती के उपलक्ष्य में इस भजन को लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया जा रहा है।

खरी—खरी : अपनी ही सरकारों से बंशीधर भगत की नाफरमानी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub