BageshwarBreaking NewsCrimeUttarakhand

बागेश्वर न्यूज : जिले के एसओजी प्रभारी कुंदन रौतेला बने कुमाऊं के बेस्ट इम्प्लाई ऑफ़ द मंथ

बागेश्वर। जनपद बागेश्वर को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से बड़ी मात्रा में चरस तस्करों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा माह दिसम्बर में की गई कार्यवाही में अहम भूमिका निभाने वाले एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला को पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र, नैनीताल महोदय द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर “Best employee of the Month” से सम्मानित किया गया।
कुमाऊँ परिक्षेत्र स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जिनके द्वारा माह में किसी जघन्य अपराध का अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की गिरफ्तारी आदि सराहनीय कार्य किये जाते हैं, ऐसे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को प्रत्येक माह परिक्षेत्र स्तर पर *Best employee of the Month* चुना जाता है। आज  वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सम्पन्न हुई रेन्ज मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में आईजी कुमाऊं अजय रौतेला  ने परिक्षेत्र स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए कुन्दन सिंह रौतेला के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें “Best employee of the Month”  कुमायूं परिक्षेत्र घोषित किया गया व सराहनीय कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया ।
कुन्दन सिंह रौतेला द्वारा प्रभारी एसओजी बागेश्वर के रूप में नियुक्त रहते हुए माह दिसम्बर 2020 में कड़ी मेहनत व लगन से  जनपद बागेश्वर के थाना पुलिस टीमों का सहयोग कर विभिन्न अभियुक्तों के कब्जे से 21.17 किलोग्राम चरस एवं 30 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub