दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर
सोमेश्वर क्षेत्र में इनदिनों राशन कार्डों की गड़बड़ी का मामला बहुचर्चित है। इस गड़बड़ी से गरीब परिवार किस कदर परेशान हैं। इसका अंदाजा उस दिव्यांग की स्थिति से लगाया जा सकता है, जो राशन कार्ड ठीक करवाने दर—दर ठोकरें खा रहा है।
कार्डों के आनलाइन नहीं होने से तमाम कार्डधारक खाद्यान्न के लिए परेशान चले हैं। इन्हीं में शामिल है ताकुला ब्लाक के निरई गांव निवासी दिव्यांग तारा राम। जिसका कार्ड आनलाइन नहीं हो पाया और अब यह गरीब दिव्यांग को राशन के लाले पड़ गए। अब वह अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर राशन कार्ड बनाने के लिए दर—दर भटक रहा है। यहां गौरतलब है कि कई लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए लोग ग्राम पंचायत अधिकारी के दरबार पहुंच रहे हैं, मगर आम शिकायत है कि ग्राम पंचायत अधिकारी क्षेत्र में मिलते ही नहीं।
रोशनी विहीन आंखों वाले दिव्यांग तारा राम ने बताया कि वह गरीब है और उसके पास अंत्योदय कार्ड है। जो आनलाइन नहीं हो पाया। अब उसे राशन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में महामारी के इस कठिन दौर में उसके 8 सदस्यीय परिवार के सामने राशन का संकट पैदा हो गया है। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी के सहारे कई बार ग्राम पंचायत अधिकारीयों के चक्कर लगा चुका है, मगर उसकी समस्या अपनी जगह है।
Big Breaking : कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अब तक देश में 646 डॉक्टरों की मौत, आईएमए ने किया खुलासा
Almora : संपूर्ण क्रांति दिवस मनाकर सांकेतिक विरोध, कृषि बिल वापस लेने की पुरजोर मांग की
Almora : छाना में प्रधान के नेतृत्व में किया गया सैनिटाइजेशन, ग्रामीणों की हुई थर्मल स्कैनिंग