सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
फेसबुक के जरिए एक फौजी से दोस्ती युवती को बहुत भारी पड़ी। आरोप है कि पहले से शादी शुदा व एक लड़की के पिता आर्मी के जवान ने युवती को अपने कुंवारे होने की बात की और उससे सगाई कर बार—बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसके बाद उसने शादी से इंकार कर दिया और अब ब्लेकमेल करने का प्रयास कर रहा है।
दरअसल, देहरादून की युवती की बागेश्वर निवासी एक सेना के जवान की फेसबुक में फ्रेंडशिप प्रेम में तब्दील हो गई। फिर बिना कुछ सोचे—समझे युवती ने फौजी का विवाह का प्रस्ताव भी स्वीकार कर दिया। लड़की के परिजनों ने भी सिर्फ इतना जांचा कि लड़का आर्मी में कार्यरत है और धूमधाम से दोनों की सगाई भी कर डाली, लेकिन सगाई के बाद फौजी ने युवती से कई बार शारीरिक संबंध स्थापित करने के बाद शादी से इंकार कर दिया। अब वह दोनों के अंतरंग पलों की फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली युवती ने सौंपी गई तहरीर में बीईजी रुड़की में तैनात फौजी पर शादी का झांसा देकर सगाई करने और बाद कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि वह वर्ष 2018 में फेसबुक के जरिए सेना के जवान बागेश्वर जिले के लाहौरचौरा निवासी नंदन सिंह पटवाल के संपर्क में आई थी। नंदन सिंह ने खुद को रुड़की में सेना के बीईजी सेंटर का जवान बताया। एक दिन नंदन सिंह ने पीड़िता के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा और वह तैयार हो गई। युवती का आरोप है कि नंदन सिंह ने 14 जुलाई 2021 में पीड़िता के साथ सगाई की और इसके बाद उसने पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाएं।
पीड़िता का कहना है कि वह शादी की बात को हमेशा टालता रहा और बाद में स्पष्ट रूप से मुकर गया। यही नहीं, जब युवती की ओर से पिता की मौत के बाद शादी के लिए दबाव डाला गया तो युवक ने अचानक पीड़िता से बातचीत बंद कर दी और फेसबुक पर उसे ब्लॉक कर दिया। उसके बाद आरोपी ने दूसरा फेसबुक अकाउंट बनाया और पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। युवक ने कहा कि यदि वह उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनायेगी तो वह उसके वीडियो—फोटो वायरल कर उसे बदनाम कर देगा। पीड़िता का कहना है कि जांच के बाद उसे यह भी पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसकी 8 साल की बेटी भी है। इधर थाना बसंत विहार प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।