सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रानीखेत व्यापार मंडल की पहल पर अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों को व्यापारियों से एकत्रित की गई धनराशि का आर्थिक सहायता स्वरूप वितरण किया गया। जिला व्यापार मंडल ने भी शीघ्र सहायता राशि देने की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि विगत माह 25 सितंबर को रानीखेत के मीना बजार में हुए भीषण अग्निकांड में करीब दर्जन भर दुकानें आग की भेंट चढ़ गई थीं। इसमें व्यापारियों को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा था। जिसको लेकर रानीखेत जिला व नगर व्यापार मंडल ने सराहनीय पहल करते हुए समस्त व्यापारियों से राशि एकत्रित की और आज कुल 12 अग्नि पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक मदद प्रदान की गई।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि धनराशि को एकत्रित करने में समस्त पदाधिकारियों ने काफी प्रयास किये। उक्त जमा राशि में से 11 प्रभावितों को 5100—5100 के चेक वितरित किये गये तथा एक दुकानदार को 2100 रूपये का चेक मदद के लिए दिया गया। इस मौके पर जिला व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री गिरीश वैला ने जिला कोष से अग्नि कांड से पीड़ित व्यापारियों को 12 हजार की धनराशि जल्द ही देने की घोषणा की गई। धनराशि के चेक व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ व्यापारियों द्वारा पीड़ितों को बांटे गए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला महामंत्री गिरीश वैला, विशिष्ट अतिथि जगदीश अग्रवाल मौजूद रहे। अध्यक्षता मनीष चौधरी ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी व चुनाव प्रभारी अगस्त लाल, कैंट सभासद भुवन राम आर्या, विनय तिवारी, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, महासचिव संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उप सचिव विनीत चौरेसिया मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष दीपक पन्त ने किया।