सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
अमर शहीद बृजेश रौतेला (सिपाही कुमाऊं रेजिमेंट 7 कुमाऊं) की प्रथम पुण्यतिथि पर मूर्ति अनावरण एवं बहुद्देश्यीय भवन पूजा प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ।
ग्राम सभा सरना में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कर्नल अभिजीत सिंह रौतेला और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शिरकत की। इस मौके पर शहीद की माता श्रीमती पुष्पा रौतेला, पिताजी दलबीर सिंह रौतेला भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हेमंत रौतेल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पांडेय, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष यतीश रौतेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंदन बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष चिलियानौला कमलेश बोरा, भाष्कर बिष्ट एवं समस्त सम्मानित जनता उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ज्योति साह ने किया।
ज्ञात रहे कि वर्ष जुलाई 2021 में चौकी पर गोला-बारूद पहुंचाकर लौटने के दौरान पूर्वी सिक्किम में सेना का वाहन खाई में गिर गया था। इस हादसे में 7 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान बृजेश रौतेला का महज 22 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। खेराड़ेश्वर महादेव मंदिर स्थित श्मशान घाट पर सैकड़ों लोगों व सेना के जवानों की मौजूदगी में उनकी पार्थिव देह का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ था। बृजेश 2019 में केआरसी में भर्ती हुआ थे। ट्रेनिंग के बाद उनकी जम्मू के कुपवाड़ा और असम के हासिमआरा में उनकी पोस्टिंग हुई थी। तीन महीने के लिए वह सिक्किम स्थित नाथुलापोस्ट पर तैनात थे। चौकी पर गोला-बारूद पहुंचाकर लौटते वक्त वाहन दुर्घटना में वह शहीद हो गए।
पिता दलवीर सेना मेडल से हैं सम्मानित
बृजेश के पिता दलवीर सिंह भी कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र की सातवीं बटालियन में तैनात थे। 2004 में सेवानिवृत्त हुए दलवीर को सेना मेडल से भी नवाजा गया है। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने ताड़ीखेत में भवन बना लिया और पूरा परिवार अब यहीं रहता है।