रामनगर न्यूज़ : अलाया रिसोर्ट में हुआ “तितली त्यार” का शुभारंभ

रामनगर। आज 1 सितंबर से क्यारी गांव के अलाया रिसोर्ट में “तितली त्यार” का शुभारंभ हो गया है। तितली त्यार के शुभारंभ के दौरान स्थानीय…

रामनगर। आज 1 सितंबर से क्यारी गांव के अलाया रिसोर्ट में “तितली त्यार” का शुभारंभ हो गया है। तितली त्यार के शुभारंभ के दौरान स्थानीय प्रकृति प्रेमियों संजय छिम्वाल, गौरव खुल्बे, बी. एन. एच. एस. के सुहैल मदान व नाज़नीन सिद्दीकी द्वारा बटरफ्लाई वॉक में तितलियों के संसार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। “अभिनय ग्रुप” द्वारा तितली के संरक्षण में नाटक की प्रस्तुति की गई और कुमाउँनी सांस्कृति की झलक के लिए पुराने समय के बर्तन (तौले व तौली) और चुनेरे द्वारा बनाये गए लकड़ी के ठेकी द्वारा सजावट व हिमालयन फ्लेवर्स ग्रुप द्वारा इस कार्यक्रम में पहाड़ी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा निर्मित अलग-अलग फ्लेवर के नमक आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में स्थानीय भोजन को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

बटरफ्लाई वाक के दौरान कॉमन मॉरमॉन, लेमन पैन्सी, कमान जेस्बेल, पीकॉक पैन्सी, ग्रेट एग्गफली, कमान पामफ्लाई, कमान फोररिंग, कमान लास्कर, कमान ग्रास येलो, पीब्लू, फ़ॉरगेट मी नॉट आदि तितलियां देखने को मिली। क्यारी गांव के प्रधान नवीन सती और पर्यटन से जुड़े होमस्टे संचालक दीप सती, मंजीत सिंह, क्यारी के विनोद बुधानी नेचर गाइड निहाल सिंह व स्थानीय लोगों पूर्ण रूप से भागीदारी रही। सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम हुए व प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप अलाया रिसोर्ट द्वारा मास्क व सेनिटाइजर उपहार स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम में अलाया रिसोर्ट के नवनीत धीराज, गौरव धिराज और मनोज कोठारी, इमरान खान, मज़हद सिद्दीकी, राजेश पवार, हेमंत बलोदी, गौरव पांडेय, सौरव भट्टाचार्य, बॉबी सिंह, शुभम रावत दीप मल्कानी भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *