रामनगर : यहां गुलदार का शव मिलने से मचा हड़कंप
रामनगर। यहां आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर कार्यशाला भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार को दक्षिणी तराई पश्चिमी वन प्रभाग के जसपुर रेंज के भवानीपुर बीट के कक्ष संख्या 30 ब आरक्षित वन क्षेत्र के पश्चिम दिशा में आबादी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक मादा गुलदार का मृत शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया।
वहीं गुलदार के सभी अंग सुरक्षित मिले हैं। मृत गुलदार की सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग के उच्च अधिकारी बलवंत सिंह शाही डीएफओ, जगमोहन सिंह रावत, एसडीओ, आनंद सिंह रावत आर ओ, पुष्पेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह सहित दल बल के साथ पहुंच गए उच्च अधिकारियों द्वारा गुलदार के शव को रामनगर कार्यशाला में लाया गया जहां वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत शर्मा एवं डॉक्टर आयुष उनियाल द्वारा एसटीसीए की गाइड लाइन के अनुसार पोस्टमार्टम किया गया।
Uttarakhand : योग को जन जन तक पहुंचाने में रामदेव के योगदान को राष्ट्रपति ने सराहा
यूएस नगर ब्रेकिंग : सड़क हादसे में बाइक सवार 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस