रामनगर। रामनगर का मुख्य बाजार आज शाम साढ़े छह बजे बंद हो जाएगा। बाजार की जसपुरिया लाइन, बाजजा लाइन, कसेरा लाइन, ज्वाला लाइन को सील किया जाएगा। इन क्षेत्रों में आवाजाही पूरी तरह से बंद की जाएगी। इन गलियों में कल सुबह से सभी लोगों की स्कैनिंग गराई जाएगी। बाजार में एक हेयर ड्रेयर के कोरोना पाजिटिव आने के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इन हेयर ड्रेसर की दुकान पर प्रतिदिन दर्जनों लोगों ने हेयर कटिंग व सेविंग कराई थी। अब प्रशासन उनको तलाश कर रहा है।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?