NainitalUttarakhand
रामनगर न्यूज़ : मोदी सरकार के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन
रामनगर। दो करोड़ युवाओं को हर साल नौकरियां देने का झूठा वादा करने वाली केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ छात्रों ने राजकीय महाविद्यालय गेट के पास प्रदर्शन किया। छात्र संघ अध्यक्ष अमित पाल सिंह रावत के नेतृत्व में छात्र संगठन एनएसयूआई ने महाविद्यालय गेट के सामने देश में बढ़ती बेरोज़गारी के मुद्दे पर प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार हाय हाय के नारे लगाए। इस दौरान छात्रों ने मार्कशीट भी जलाई। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने रोजगार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम किया हैं।