HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा न्यूज: एकटक अंगद—रावण संवाद देखते रह गए दर्शक, पात्रों के शानदार...

अल्मोड़ा न्यूज: एकटक अंगद—रावण संवाद देखते रह गए दर्शक, पात्रों के शानदार किरदार ने नहीं झपकने दी दर्शकों की पलकें, कर्नाटकखोला में रामलीला मंचन जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला, अल्मोडा में रामलीला मंचन का सिलसिला चरणबद्ध व विधिवत जारी है। शुक्रवार रात सातवें रोज अंगद रावण संवाद खासा आकर्षण रहा। हजारों लोगों ने घर बैठे वर्चुअली इस मंचन का लुत्फ उठाया। आनलाइन मिले हजारों संदेशों से रामलीला आयोजन व पात्रों के शानदार अभिनय को खूब सराहा।
सातवें रोज लीला में विभीषण का लंका से निष्कासन, रामेश्वरम प्रसंग, अतिकाय वध, रावण—मंदोदरी संवाद व रावण—अंगद संवाद आदि प्रसंगों के मंचन ने दर्शकों का मन मोहा।। रावण के किरदार में वरिष्ठ रंगकर्मी व पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक और अंगद के किरदार में युवा कवि मनीष तिवारी (मनी नमन) के जीवंत अभिनय ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस प्रसंग व अभिनय ने जबर्दस्त वाहवाही लूटी। इससे पहले सातवें दिन की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गिरीश चंद पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कोरोनाकाल में रामलीला का भव्य आयोजन करना एक चुनौती जैसी है और इस चुनौती को स्वीकारते हुए शानदार व भव्य रामलीला आयोजित करने के लिए रामलीला कमेटी के संयोजक

बिट्टू कर्नाटक व उनकी पूरी टीम को बधाई दी। कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक एवं उपाध्यक्ष डा. करन कर्नाटक ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट किए। मंचन में दिव्या पाटनी नेे राम, शगुन त्यागी लक्ष्मण, अनिल रावत ने हनुमान, गोकुल सिंह ने अतिकाय, जितेन्द्र कान्डपाल ने विभीषण, विपिन चंद्र जोशी ने अकम्पन के पात्र की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन दीपक ने किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments